MP News: भोपाल मैं फैला कोरोना , 28 मरीज मिले , नय बेरिएंट का था कोरोना । जाने डॉक्टर्स ने क्या कहा:
एम्स भोपाल के डॉक्टर्स ने 44 नमूनों मैं से 28 मैं कोविड 19 के नए एक्सअफजी बेरिएंट की पुस्ती की है । जो टीका लगवाए हुए लोगों को भी हो सकता है । यह नय बेरिएंट माँ लिंगों को घबराने की जरूरत नहीं है और नाही कोई गंभीर बेरिएंट है ।यह बेरिएंट पहले से ही मौजूद अलअफ़7 से विकसित हुआ है । इस मैं एक ओर उप- प्रकार एक्सएफ़जी 3 पाया गया है ।
किस बेरिएंट के मरीज मिले
मई के अंतिम सप्ताह मैं एक्सअफ़जी बेरिएंट सामने आया है फिर जून मैं पहले सप्ताह थोड़ा कम फैला उसके अगले सप्ताह मैं उससे ज़्यादा फैला फिर तीसरे सप्ताह मैं पूरे तरह से सक्रिय हो गया ।
इसके अलावा इसमें इसका एक अप प्रकार एक्सएफ़जी 3 भी पाया गया है ।
बैक्सीन लगवाए हुए लोंगो को भी हो सकता है
डॉक्टर्श ने बताया की एक्सएफ़जी और अल अफ़ 7 बेरिएंट मैं कुछ यैसे उत्परिवर्तन मौजूद है जो कोविड19 का टीका लगवा चुके लोंगो को भी हो सकता है ।

0 Comments