UP News: प्रेमी ने लगाई ख़ुद को आग 1 घंटे बाद प्रेमिका ने भी लगायी फाँसीं । जानिए क्या है मामला ?
घर की छत से सात साल पहले शुरू हुई थी प्रवीण और सोनी की प्रेम कहानी का अंत हो हुआ है । मामला मेरठ के कंकडखेड़ा का है जहां प्रवीण और सोनी की 7 से चली आ रही प्रेम कहानी का अब अंत हो हुआ है ।परिवार की बगैर रज़ामन्दी के बाद प्रेमी ने किया आत्महत्या प्रयास । जिसके बाद प्रेमिका ने फाँसीं लगाकर की आत्महत्या । सोनी के भाइयों के द्वारा दी जाने वाली धमकी से परेशान होकर प्रवीण ने लगायी ख़ुद को आग । जैसी इसके बारे मैं सोनी को पता चला तो उसने भी ख़ुद को फाँसीं के फंदे से लटका लिया और ख़ुद की जान लेली।
घर बाले नहीं थे राजी
प्रवीण और सोनी के घर बाले दोनों की शादी के लिए अंत तक राज़ी नहीं थे बल्कि दोनों के मिलने पर पाबंदी लगा दी
दोपहर के करीब एक बजे प्रेमी ने घर मैं रखा थिनर से ख़ुद को आग लगा ली आग से झुलसी अवस्था मैं प्रेमी को अस्पताल मैं भर्ती कराया गया ।उस्केबाद प्रेमी की माँ ने थाने मैं तहरीरदे दी । सूचना मिलने पर प्रेमिका ने भी अपने ही दुपट्टे से फाँसीं लगा ली
पुलिस ने युबती के शव को पंचनामा कर पोस्टमादम के लिए भेज दिया ।
अब दोनों पक्षों की तरफ़ से थाने मैं तहरीर दी गई ।

0 Comments