UP News: योगी सरकार का बड़ा तोफा, यूबाओं को भेजेगी पड़ने के लिए विदेश,Ai से लेकर खेती तक मिलेगी हाई ट्रेनिंग :
उत्तर प्रदेश सरकार युबाओं के लिए बड़ा सुनहरा अवसर लेकर आने वाली है जो युवा विदेश मैं पड़ना चाहते है या है तकनीकी से कुछ सीखना चाहते है या किसी प्रकार की ट्रेनिंग लेकर अपना करियर बनाना चाहते है तो उन का ये सपना बहुत जल्द साकार होगा । उत्तर प्रदेश सरकार यूबाओं को आर्टिफीसियल इंटेलीजेंट , मशीन लर्निंग जैसे आधुनिक और क्रषि , हस्तशिल्प जैसे पारंपरिक क्षेत्रों मैं कुशल बना रही है । उच्च गुण बत्ता हाई ट्रेनिंग देश - निदेश
की शांस्थाओं एक्सपर्ट्स की मदद से दी जा रहीं है जिस मैं युवकों को योगी सरकार विदेश भी भेजेगी । टाटा समूह की मदद से आई टी आई पॉलिटेक्निक कॉलेजों को भी आधुनिक बनाया जा रहा है।
सरकार आबस्यकता के अनुसार चयनित युबाओ को विदेश भेजकर ट्रेनिंग दिलाएगी ।भारत दौरे पर आये हुए विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा ने मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात के दौरान उत्तर प्रदेश की मैनुफ़ैचरिंग की क्षमता की सराहना की ।
इस से प्रेरित होकर सरकार टाटा समूह की मदद से अब तक 149 आई टी आई अपग्रेड हो चुके है और 60 संस्थाओं का कम जारी है
पहले चरण 45 पैलिटेक्निक कॉलेज चुने गये है जहां आधुनिक मसीने लगायी जायेंगी और रोबोटिक जैसे विषय पड़ाये जाएँगे
बही Ai की मदद से उत्तर प्रदेश के 10 लाख यूबाओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष है ।
इसी के तहत 10 लाख किसानों उत्पाद बढ़ाने की ट्रेनिंग दी जाएगी साथ ही 500 किसान विदेश भेजे गी सरकार ।

0 Comments