Hot Posts

6/recent/ticker-posts

UP News: ट्रेन मैं युवक की पीट पीट कर हत्या ! गाली गलोच का था मामला

 UP News: ट्रेन मैं युवक की पीट पीट कर हत्या !गाली गलोच का था मामला 

 ग्वालियर से भोपाल जा रही बंदे भारत एक्सप्रेस मैं यात्री की पिटाई के बाद दिल्ली - शामली पैसेंजर ट्रेन मैं यूबक की पीटकर हत्या कर दी गई है आरोपित नशा करते थे आय दिन किसी न  किसी से झगड़ा करते थे । शुक्रवार रात आठ बजे दिल्ली स्टेशन से ट्रेन के चलने के बाद दीपक सीट पर बैठ गये थे जबकि बे दोनों नीचे फर्श पर बैठे थे ।



दरअसल बात कहा सुनी से स्टार्ट हुई और फिर गली गलोच शुरू हो गई फिर 20  से 30 लोगों ने युवक पर हमला कर दिया । सेल और दोस्त ने बचाने प्रयास किया तो आरोपियों ने उनसे भी मारपीट की ।
मृतक के साले ने पाँच नामजद एवं अन्य अज्ञात आरोपियों के बिरुद्ध बड़ोत जीआरपी थाने मैं मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस ने पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।

Post a Comment

0 Comments