Mahindra XUV 3XO : महिंद्रा एक्सयूबी 3XO शानदार दमदार की बुकिंग शुरू , जाने क्या है कीमत और खासियत
जिस बेचैनी से था लोगों का इंतजार जिस XUV के लिए थे लोग बेकरार महिंद्रा ने अब लोंगो इंतजार किया खत्म ।
Mahindra XUV 3XO की बुकिंग अब शुरू हो गई है ऐसे मैं आप भी इसकी कीमत और खासियत समेत सारी जानकारी देख लें ।ताकि आप अपने लिए एक सही बेरिएंट का चुनाव कर सकें।
Mahindra XUV 3XO booking opens-
महिंद्रा ने अपनी नई सब 4- मीटर XIV 3XO की बुकिंग पिछले दिनों 15 मई सुबह 10 बजे से शुरू कर दी है । महिंद्रा ने मात्र 7.49 लाख रुपए की शुरुवाती कीमत मैं पेश इस कॉम्पेक्ट एक्सयूवी के लिए जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है येसे मैं कंपनी भी उम्मीद कर रही है की बुकिंग के नॉ जबदस्त हो सकते है XUV 3XO की डिलेबरी 26 मई को शुरू हो गई है
इतने तरह के इंजन आपसन है
महिंद्रा की इस XUV 3XO को तीन तरह के इंजन बिकल्पों के साथ पेश किया गया है जो की 1.2 लीटर mStallion TGDi पेट्रोल इंजन 1.2 लीटर mStallion TCMPFi पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर टर्बो CRDe डीजल इंजन है । ये इंजन क्रमशः 110 पीएस पाबर और 200 एनएम टार्क 130 पीएस पाबर 230 एनएम टार्क और 117 पीएस पाबर और 300 यूनिट मीटर टार्क जेनरेट करते है इस इंजन आपसन के साथ 6स्पीड AT और 6 स्पीड AMT ट्रांसमिशन बिकल्प मिलते है XUV 3XO की माईलेज 21.2 kmpl तक की है ।
कितने कॉलर आप्सन और लुक - डिजाइन मैं क्या खास है
महिंद्रा XUV 3XO देखने मैं काफी कूल लगती है इसे 8 कलरआप्सन के साथ लांच किया गया है । इस मैं पोयनों ब्लैक फिनिश बाली बोल्ड और नई ग्रिल , शी शेप बाले डीआर अल्स अल ईडी हैड लैंप्स और फ़ौग लैंप ,रियर मैं कनेक्टिंग लाइटिंग बार , इनफिनीटीअलईडी लेट लैंप , 17 इंच तक की अलायव्हील समेत और भी काफी सारे एक्स टिरियर फ़ीचर्स मिलते है ।


0 Comments