Kedar nath helikoptar crash: केदार नाथ मैं गिरा हेलीकॉप्टर - 7 की मोत !
उत्तरा खण्ड मैं एक बार फिर से बड़ा हादसा हो गया है जहाँ रुद्रप्रयाग, गोरीकुण्ड और सन प्रयाग क्षेत्र मैं एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना गृहस्थ हो गया है ।
PTR के अनुसार इसमें 7 की लोगों की मोत की खबर सामने आयी है । बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर केदार नाथ से यात्रियों को वापस लेकर आ रहा था ।
NDRF ब SDRF की टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है
बताया जा रहा है की आज रविवार मॉर्निंग 5 बजकर 30 मिनट पर हेलीकॉप्टर केदारनाथ से यात्रियों को लेकर गुप्तकाशी आ रहा था तभी। मौसम ख़राब होने की वजह से हेलीकॉप्टर दुर्घटना ग्रस्त हो गया !
ज़िला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया की गोरी कुंडा के ऊपर घास काट रही महिलाओं ने हेलिकॉप्टर गिरने की सूचना दी ।

0 Comments