Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Muharram Holiday 2025 in Up: मुहर्रम कब मनाया जाएगा , मुहर्रम कब है 6 जुलाई या 7 जुलाई

 Muharram Holiday 2025 in Up: मुहर्रम कब मनाया जाएगा , मुहर्रम कब है 6 जुलाई या 7 जुलाई को, यहाँ देखें सही तारीक…..

आप को बता दे की इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना मुहर्रम समुदाय के लिये नहीं ही खास ओर पवित्र होता है । भारत के अंदर ईदऔर बकरीद के तारीक चाँद को देख कर तैय की जाती है बैसे ही मुहर्रम की तारीक चाँद को देख कर तय की जायेगी । इसी कारण मुहर्रम की तारीक मैं हर साल बदलाव देखे जाते है 
इस साल भी मुहर्रम किस तारीक को मनाया जाय इसे लेकर असमंजस बना हुआ है । कुछ लोंगो का कहना है मुहर्रम 6 जुलाई को मनाया जाय तो कुछ लोगों का यह भी कहना है की मुहर्रम 7 जुलाई को मनाया जाय।



मुहर्रम कैसे मनाया जाता है -  how is Muharram celebration?

इस दिन सुन्नी मुस्लिम रोजा रखते है दुवायें करते है और कुरान पड़ते है बहीं शिया मुस्लिम इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुये मातम मनाते है । और जुलूस निकालतेहै और ताजिया बनाकर उन्हें दफनाते है ।

धार्मिक महत्व 

मुहर्रम इस्लाम के चार पवित्र महीनों मैं से एक है इसका 10  बाँ दिन , आशूरा , पैगंबर मुहम्मद के पोते इस्लाम हुसैन इब्ज़ अली के शोक मैं मनाया जाता है जो 680 एशबी मैं कार्बला की लड़ाई मैं शहीद हुए थे ।

Post a Comment

0 Comments