Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Gopal khemka murder: गोपाल खेमका मर्डर केस,

 Gopal khemka murder: गोपाल खेमका मर्डर केस,कौन थे गोपाल खेमका ?

बिहार के विख्यात प्रसिद्ध ब्यबसायी डॉक्टर गोपाल खेमका की शुक्रवार की देर रात गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई है 
पटना के रामगुलाम स्थित अपार्टमेंट के पास गाड़ी से उतर ते ही घाट लगाये बैठे बदमाशों ने गोलियाँ बरसदी । इसी परिबार का यह दूसरा मर्डर है । 2018  मैं इस परिबारके बड़े बेटे गुंजन खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी । खेमका के छोटे बेटे पर भी गोलियाँ चलायींगई ।इस हाइप्रोफ़ाईल केस मैं डीजीपी बिनय कुमार के आदेश पर एसआईटी का गठन कर छान बीन शुरू कर दी गई है सेंट्रल एसपी दीक्षा इसे लीड कर रही है  
खेमका की पत्नी और परिबार के लोग दिल्ली से पटना पहुँच चुके है ।


सीएम ने दिया सख्त कारवायी के आदेश 

मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने अधिकारियो शाख्त आदेश दिये की अपराध नियंत्रण मैं किसी प्रकार की लापरबाही बरतने बाले पद अधिकारियों और पुलिस कर्मियों पर कड़ी कार्बाही होगी 
इस मामले मैं मुख्यमंत्री ने उधोग पति गोपाल खेमका की हुई हत्या के संबन्ध मैं पुलिस महादिनेशक से पूरी जानकारी ली ।
इस दोरान धटना के कारणों की पूरी तहकीक़ात कर दोषी की पहचान करने और बिना किसी भेद भाव के उन पर शाख़्त कार्बही  सुनिश्चित करने के आदेश दिये और साथ ही घटना की किसी प्रकार की साजिद तो नहीं उस पर भी कार्बाही करने के निर्देश दिये !

Post a Comment

0 Comments