Hot Posts

6/recent/ticker-posts

UP News: UP मैं पाँच जिंदा जले तेज रफ्तार ने छीनी जिंदगी , पड़ें पूरी खबर

UP News: UP मैं पाँच जिंदा जले,तेज रफ्तार ने छीनी जिंदगी , पड़ें पूरी खबर :

up के  बुलंद शहर से एक दिल दहलाने बाली घटना सामने आयी है तेज रफ्तार कार ने हस्ते खेलते परिवार की खुशियाँ छीन ली ।
कारचलाने बाले तंजील ने 2 घंटे का सफर डेढ़ घंटे मैं पूरा किया था सहसबान के चमरपुरा से घटना स्थल की दूरी 85 किलो मीटर है यह दो घंटे का सफर

लेकिन घटना का सही कारण पता नहीं चल पाया है ।पुलिस की प्रारंभिक जाँच or प्रत्यक्ष देखने बालों की माने तो हादसा तेज स्पीड या गाड़ी चालक की नींद मैं झपकी के कारण सामने  रहा है दूसरी तरफ सी सी टी बी कैमरों मैं भी गाड़ी तेज रफ्तार से चलती हुई नजर आ रही है 
पोस्ट मॉडमहाउस मैं पहुँचे परिजनों ने बताया की काफ़ी देर ra जगने के बाद सुबह करीब चार बजे तंजील ने सभी को उठाया और दिल्ली चलने के लिए कार मैं बिठा लिया था गाँव से दिल्ली के मालवीय नगर की दूरी क़रीब 190 किलो मीटर है और सफ़र लगभग 4 से  पाँच घंटे का है गाँग से जहाँगीराबाद स्थित घटना स्थल की दूरी करीब 85 किलो मीटर है 

टायर घिसटने के भी निशान मिले घटनास्थल पर ।


Post a Comment

0 Comments