UP News: 4 बच्चियों को कमरे बंद कर किया दुष्कर्म का प्रयास शोर मचाने पर पीटा , जाने फिर क्या हुआ ?
पड़ोस मैं बच्चियों खेल रही थी तभी गाँव का एक युवक बचियों को बहला फुसला कर अपने साथ ले गया । और साथ ही गलत काम करने का प्रयास किया । बचियों की रोने की आबाज सुनकर
बागपत के बिनौली क्षेत्र की है यह घटना
बिनौली क्षेत्र के एक गाँव मैं चाऊमीन खिलाने को बोलकर गाँव का ही एक युवक घर के बाहर खेल रही 4 बच्चियों को बहला फुसला कर एक कमरे मैं बंद कर दुष्कर्म का प्रयास किया गया । बच्चियों के रोने की आबाज सुनकर घर बाले बहन पहुँचे तो आरोपी बच्चियों की पिटाई लगाकर उन्हें जान से मारने की धमकी देकर भाग चुका था । पुलिस ने आरोपी सागर के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर लिया है ।
पुलिस को दी शिकायत मैं महिला ने बताया की सोमवार को उनकी 5 वर्षीय बेटी और बहन व मोसी कीं 3 बेटियाँ ( किनकी उम्र 4,6 व 7 बर्ष है ) गली मैं खेल रही थी तभी बहाँ गाँव का सागर नाम का एक लड़का बच्चियों को चाऊमीन खिलाने के बहाने से बहला फुसला कर अपने साथ ले गया ।
आरोप है की बच्चियों के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया !
इस मामले मैं बिनौली पुलिस का कहना है की आरोपी सागर की तलाश जारी है और जल्द ही उसे गिरप्तार कर लिया जाएगा

0 Comments