Hot Posts

6/recent/ticker-posts

UP News: माफिया अतीक के बेटे अली के पास मिले पैसे मामले मैं जाँच टीम गठित , अधिकारियों की खैर नहीं

 UP News: माफिया अतीक के बेटे अली के पास मिले पैसे मामले  मैं जाँच टीम गठित , अधिकारियों की खैर नहीं my

जेल मैं बंद माफिया अतीक अहमद के बेटे अली के बैरक की तलाशी करायी गई जिस 1100 नगदी पायी गई है 
जिसे लेकर जेल मैं खलबली मच गई है अली हमेशा सी सी टी बी कैमरे की निगरानी मैं हमेशा रहता है उसके पास नगदी कैसे पहुँची और किसने पहुँचायी ।

इस मामले मैं डीजी जेल प्रेम चंद्र मीड़ा के निर्देश पर तीन सदस्य जाँच कमेटी का गठन किया गया है इन मैं उन सभी बिंदुओं को खंगाला जाएगा जो जाँच के दायरे मैं आते है । सभी कर्मचारियों के बयान से लेकर सभी सीसीटीबी कैमरा भी खंगाले जाएँगे ।
साथ ही इस मामले मैं दोसी पाये जाने बालों के ख़िलाप कड़ी कारवायी की जायेगी । 

Post a Comment

0 Comments