Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जनगणना का इन्तज़ार ख़त्म , ग्रह मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना; जानिये कब होगा census

 जनगणना का इन्तज़ार ख़त्म , ग्रह मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना; जानिये कब होगा census ?

ग्रह मंत्रालय ने जनगणना अधिनियम 1948 के तहत 2027  मैं होने बाली जनगणना से संबंधित आधिकारिक गैजेट अधिसूचना जारी कर दी है लंबे समय से जनगणना का इंतज़ार कर रहे लोगों के लिए यह खबर बेहद  महत्व पूर्ण है । यह अधिसूचना जनगणना की प्रक्रिया की शुरुआत का संकेत देती है ।


 1 मार्च 2027  तक जनगणना पूरी कर ली जाएगी 

प्राइमरी डेटा मार्च 2027 मैं ही जारी हो जाएगा  

विस्तृत देता दिसंबर 2027  तक सामने आ जाएगा

21 महीने मैं पूरी हो जाएगी जनगणना


देश के ज्यादा तर राज्यों मैं जनगणना के लिए 1मार्च 2027 की आधि रात की तारीक को आधार माना जाएगा लेकिन ठंडे और बर्फ बर्फ़बारी बाले इलाको जैसे जम्बू कश्मीर कुछ हिस्से , हिमाचल प्रदेश , लदाक और उत्तराखण्ड मैं यह तारीक 1 अक्टूबर 2026  तय की गई है ख़राब मौसम को देखते हुए ये तारीक ली गई है ।

Post a Comment

0 Comments